अद्वैत फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण जमोली में निशुल्क_नेत्र_परीक्षण_व_ऑपरेशन_शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जनपद सुल्तानपुर के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जे आर वर्मा की अगुवाई में उनके सहायकों (मोहम्मद आदिल, राहुल वर्मा, राजीव मिश्रा, रोहित सिंह, मंजेश वर्मा और रंजीत यादव) के साथ आयोजित किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया और परामर्श ली। अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक श्री राम किशोर पांडे जी और स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री आनंद सावरण और एचआर मैनेजर अनूप मिश्रा की उपस्थिति इस शिविर में रही। अद्वैत फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट इसी प्रकार के आयोजन में सहयोग देता रहा है और इस प्रकार के सराहनीय कार्यों के लिए अद्वैत फाउंडेशन ट्रस्ट को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया गया है।

Posted inEducation